Tuesday, January 29, 2013

जुगनू के साथ


दिन की धूप से टूटा शरीर
अब नींद में डूब रहा है
कहीं एक जुगनू जल उठा है
उड़ते-उड़ते, 
कलाबाज़ीयाँ करते-करते
एक सपने में कहीं खो रहा है


काटे गये सारे पलों का

पल पल हिसाब हो रहा है
देखे गये चहरों क नकाब उड़ रहा है
जुगनू के पीछे मैं
जंगल में जा रहा हूँ
चलते-चलते दूर
मेरा मकान हो रहा है

No comments: