Wish the world was a stage
someone directed the play,
and I, just a mere actor,
a puppet in someone's hand.
Monday, July 20, 2009
Thursday, July 16, 2009
Saturday, August 2, 2008
दोस्ती
तुमने उसे उठाया और किताब के पन्नों में दबाया
क्योंकि तुम्हे वो पसंद आई
पर क्या फूल को उसकी पंखुडी पसंद नहीं...
क्या तुम उसे फूल में वापस जाकर लगा सकते हो ?
नहीं ना...
पर तब तुम्हे फूल पसंद आ जाता,
तुम उसके गिरने का इंतज़ार करते
वो बूढा होकर गिरता,
पंखुडी भी किताब में सूख जाती
एक काम करो...
उसे ले जाओ और फूल के पास रख दो,
दोनों गहरे दोस्त हैं,
साथ में बूढे हो जाएँगे
Subscribe to:
Posts (Atom)