Saturday, June 8, 2013

Colony ke...

Wo har roz walk pe nikalte hain
ghane reshmi baalon wale
chamakdaar kali aankhon wale
sadak ka har kone jaanchne wale
apne yaron se milne milane
batiyane-gapiyane

Charcha karne ki aaj unke malik ne kaunsa kona
ghar ka bhar diya hai
jahan kabhi wo aram se pasra karte the
Ab unhein bhi naye kone dhoondhne pad rahe hain
Har sham yahi bahas chidti hai
ki kiska makan kitna bada hai
kiska malik kitna paise wala
garv se sabke seene chaude hain
malik ke bachhe unhein kitna pyaar karte hain
jab bhi apne school se laut.te hain
to ek baar to puchkaar hi lete hain
bhale hi unhein phir naukaron ke hawale kar diya jaye
jo khud ghar mein ek kona dhoondh rahe hain

Wo jante hain ki malik aksar phone par hote hain
apni ghoomti-phirti nazron se jab dhoondh lete hai
naye kaleen par ek reshmi baal
to naukaron par chillate hain

Jab kabhi mehmaan ate hain
to naukar ke saath inhein
kamre mein bandh kar diya jata hai
ya fir walk par le jane ka aadesh diya jata hai

Poori sadak ko almast chaal mein napte huye
dost ki wafadari mein feherati dum ka alsi maksad
bhaanpte huye
Wo jo har roz walk par nikalte hain
apni gol-gol kali aankhon se
ek shadyantra rachte hain
Gardan par patta kuch aur kass jata hai.
Colony ke manager ne sadak pe ban aye
taza nakhunon ke nishaan ko dekha nahin hai ab tak
naukar bhi samajh rahe hain
ki chain ab aur tan gayi hai

Silsila aise hi chalte raha
to ek din kuch haath achaanak dheele pad jayenge
aur wo jo walk par nikle the
lapak padenge apne malikon par
Tab building ka guard bhi kya kar lega
Tab naukar bhi ek kadam peeche hath jayenge

keh kar ki, "Kutte hain saale…ek lapka….to sab lapke".

पसंद-नापसंद से परे, आअो कुछ बातें Share करें

कुछ समय से एक बात मेरे मन में है, कि what kind of a platform is Facebook? 
जहां मैं अपने मन कि कुछ बातें लोगों से कहता हूँ । कुछ उसे पसंद करते हैं, नापसंद करने कि ज्यादा गुंजाइश 
नहीं होती । पसंद-नापसंद से फर्क नहीं पड़ता लेकिन ज़रूरी यह है कि फर्क पड़ता हो मेरी कही बतों का । कुछ लोग जो किताबी कीड़े हैं Facebook के, कुछ जिन्हें ठीक लगता है अपने पलों को दूसरों के साथ खिचवाइ गयी तस्वीरों में बाँटना, उन्हें Facebook ने social interaction का एक नया platform दीया है, जहाँ उन्हें Social beings के नाम से परिभाषित किया जाता है उन तस्वीरों को Instagram जैसे नाये अायाम दीये जाते हैं । इन सब नयी-नयी बातों ने इतना भर दिया है दुनिया को कि अहसास कम होने लगा है अौर उसका Notification ज्यादा । Facebook  पर अब जो भी कुछ लिखता हूँ, instagram जैसा कोई नया photo filter लगा देता हूँ ।

शायद लेखन के लिये Facebook ठीक platform नहीं  
शायद मैंने लिखना इसलिये बढ़ा दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पसंद करें । सिर्फ पसंद-नापसंद होना ही मापदँड हो गया है लेखन का । उस पर कोई विचार नहीं किया जाता, कोई critisim  नहीं होती, तो यह बात तय है कि Facebook विचार करने का platform नहीं । हाँ! विचार करके Status डालिये ना की उलटा । मैं भी होशियारी के साथ Hinglish का Use करता हूँ अपने लेखन में, चयन कर चुनता हूँ शब्दों को, Sepia वाला photofilter लगाता हूँ लिखते वक्त, ताकी बहुत सारे लोग उसे पसंद करें । इसके लिये एक Universal भाषा आनी चाहीये । लेकिन यह तो commercial writing जैसा हो गाया जिसपार विचार नहीम किया जाता, सिर्फ पसंद या नापसंद होने की गुंजाइश होती है । आजकल, गुल्ज़ार साहब बहुतों के लिये Instagram कवी हो गये हैं ।  Facebook generation की बात यह है कि अब किसी भी बात पर कम फर्क पड़ता है, बस भर लेना होता है किसी Pinterest wall पर उन तस्वीरों को जो हमें पसंद हैं । ज़रूरी नहीं कि वो तस्वीरें हमारे बारे में कुछ जरूरी बातें बताती हो या हमारा intellect बढ़ाती हों । 
या तो एक बात पर गहन-विचार किया जा सकता है या हज़ार नयी बातों से नज़रिया बढ़ाया जा सकता है । 
Facebook  ने नज़र का दायरा इतना बढ़ा दीया है कि सही-गलत कि पहचान नहीं हो पाती, भ्रम होता है कि सभी कुछ पसंद आ रहा है, नापसंद की तो ज्यादा गुंजाइश नहीं है ।

यही कुछ बातें हैं Facebook Friend list  में फसे कुछ thumbnail चहरों के बारे में । मुझेअपना चहरा बड़े आइने में देखना है, photofilters उतारकर कुछ नापसंद बातों को कहने है । फिर उन बातों को अाप पसंद करें तो खुशी होगि कि अापने विचार कीया । जो मजबूर हो रहे हैं कुछ कहने के लिये उनके चहरे thumbnails से बाहर अा जायेंगे, उनकी तस्वीरें सही में कुछ बोलने लगेंगी । 

दीवार पर सर मारने से सर ही फूटेगा, तो अपने intellect को पसंद-नापसंद से ऊपर ले जायें 
कि अगली बार जब दीवार को सर मरें तो दरार पड़ जाये ।