कुछ बातें होती हैं जिसे हम जानकारों को नहीं बताते
कुछ बातें होती हैं जो हम दोस्तों से नहीं कहते
कुछ बातें होती हैं चुपचाप से बाहर अा जाती हैं
अौर अापके होने पर चिन्ह लगाती हैं
कुछ बातें होती हैं जिन्हें हम माता पिता से छुपाते हैं
कुछ बातें समझ नहीं अाती हैं
ये बातें उनके जानकारों को ही बताना चाहिए
खाली हाथ अाए थे
खाली हाथ ही जाना चाहते हैं ।
No comments:
Post a Comment